Dirtiest Railway Station: भारतीय ट्रेन देश के साथ दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है। ट्रेन ही नहीं बल्कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनकी पॉपुलरटी दुनियाभर में है। अब आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या मुंबई रेलवे स्टेशन को देश लिजिए, ये स्टेशन अपनी कई चीजों के लिए जाने जाते हैं।
जैसे, यहां की ट्रेन कनेक्टिविटी दूसरे शहरों के स्टेशनों से जुड़ी हुई है, यही नहीं ये स्टेशन अपनी साफ-सफाई के लिए भी फेमश हैं। लेकिन अगर आपसे कहें कि इनके अलावा भारत में कुछ गंदे रेलवे स्टेशन भी हैं
जहां जाने का आपका मन नहीं होगा, यहां पर आपका मन अजीब सा हो जाएगा, तब आप क्या कहेंगे। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी गंदगी के लिए जाने जाते हैं।
देखें Dirtiest Railway Station की लिस्ट:
ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन – Ottapalam Railway Station
आपको बता दें कि दक्षिण भारत में इस समय ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन है यह सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में से एक है। आपको बता दें कि यह रेलवे स्टेशन किसी और राज्य में नहीं है बल्कि केरल में है। भारतीय रेलवे के स्वच्छ पोर्टल के मुताबिक इस स्टेशन की सबसे गंदे स्टेशन में गिनती होती है।
शाहगंज रेलवे स्टेशन – Shahganj Railway Station
बहराल उत्तर प्रदेश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो कि साफ सुथरे हैं। लेकिन उन स्टेशनों में एक ऐसा रेलवे स्टेशन हैं जो कि काफी गंदा रेलवे स्टेशन है।
बता दें कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक शाहजहां रेलवे स्टेशन सबसे गंदे स्टेशनों में आता है। यहीं नहीं उत्तर प्रदेश का मथुरा रेलवे स्टेशन और कानपुर रेलवे स्टेशन सबसे गंदे रेलवे स्टेशन में आता है।
सदर बाजार स्टेशन – Delhi Sadar Bazar Station
वहीं गंदगी की बात करें तो दिल्ली भी पीछे नहीं है सबसे गंदे स्टेशन में दिल्ली का सदर बाजार स्टेशन भी आता है। इसमें यह सबसे ऊपर है। रेल स्वच्छ पोर्टल के मुताबिक यहां पर कचरे की समस्या अक्सर देखने को मिलती है।
पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन – Perungalathur Railway Station
वहीं पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन में भी गंदगी देखने को मिलती है। यह रेलवे स्टेशन तमिलनाडु में मौजूद है। इस स्टेशन में हर जगह आपको गंदगी देखने को मिलेगी।
रेल की पटरी से लेकर रेलवे प्लेटफॉर्म तक हर जगह आपको गंदगी देखने को मिलेगी। ज्यादा गंदगी होने की वजह से यहां लोग ट्रेन लेने से बचते हैं।
पटना रेलवे स्टेशन – Patna Railway Station
इसके बाद भारतीय रेलवे ने 11 से 17 मई 2018 तक सर्वे किया था, जिसमें 60,16 प्रतिशत लोगों ने पटना जंक्शन को काफी गंदा रेलवे स्टेशन में गिना है। उन्होंने यह कहा है कि साफ-सफाई पर सख्ती रखने की आवश्यकता है। गौरतलब है पटना जक्शन में पूरे 10 प्लेटफॉर्म हैं।
यहां पर भी बनी रहती है गंदगी:
ऊपर बताए गए रेलवे स्टेशनों के अलावा कुछ ऐसे और भी रेलवे स्टेशन हैं जो कि गंदे रहते हैं जैसे मुज्जफरनगर और अररिया कोर्ट रेवले स्टेशन, झांसी और बरेली, वहीं दक्षिण भारत में वेलाचेरी और गुडुवनचेरी रेलवे स्टेशन गंदे स्टेशनों में गिने जाते हैं।
जरुर पढ़ें:- साउथ की फिल्मों ने इस साल कायम किया अपना दबदबा, सिर्फ 16 करोड़ में बनी फिल्म ने की 400 करोड़ की कमाई
अगर तुरंत चाहिए 6 हजार रुपये की रकम, तो कर लें ये छोटा-सा काम, खाते में सीधे आएगा पैसा
इस कमाल के ऐप से 1 मिनट में पता कर सकेंगे की लोन मिलेगा या नहीं! ये रहा प्रोसेस
केवल एक मिनट में इस App से पता लगाएं आपको Loan मिलेगा या नहीं! जानिए आसान प्रोसेस
अगर करना चाहते हैं एक्सट्रा इनकम तो यहां पर करें निवेश, हर महीने होगी 30 हजार रुपये तक की कमाई