रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट से जम्मू-कश्मीर के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो शेयर किया है. इसमें स्टेशन की खूबसूरती को दिखाया गया था। चारों तरफ फैली है बर्फ की चादर, कोहरे को चीर कर दौड़ रही है ट्रेन। देखते ही देखते नज़ारा बन जाता है।
सोशल मीडिया पर किसी ने इसकी तुलना स्विट्जरलैंड से कर दी तो किसी ने कहा कि यह वाकई ‘धरती का स्वर्ग’ है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी परेशानी रखी. रेलवे ने इस पर ध्यान दिया और कई लोगों को जवाब भी दिया.
कुछ लोग इससे संतुष्ट नजर आए तो कुछ ऐसे भी थे जो असंतुष्ट थे और रेलवे की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की. भारतीय रेलवे द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘जम्मू-कश्मीर में बनिहाल से बडगाम तक बर्फीली घाटी से गुजरती ट्रेन का विहंगम दृश्य’.
इस वीडियो में रेल को Railway Station से निकलते हुए दिखाया गया है। पूरा स्टेशन बर्फ से ढका हुआ है. रेल की पटरियां भी मुश्किल से दिखाई दे रही हैं। नजारा बेहद खूबसूरत है।
A picturesque view of train pulling through the snow laden valley from Banihal to Badgam, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/Gs7mOX80cv
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 5, 2023
जब यूजर्स ने समस्या बताई
इस वीडियो की तारीफ करने वालों के साथ-साथ समस्याओं की ओर इशारा करने वालों की संख्या भी नजर आ रही है. लोग रेलवे को टैग कर अपनी समस्या बता रहे थे। इसी क्रम में मकसूद नाम का एक यूजर लिखता है- मेरे कोच का मोबाइल चार्जर काम नहीं कर रहा है। कृपया सुधार करें। उसने ट्रेन और कोच नंबर भी लिखा था। ‘रेल सेवा’ ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।
टिप्पणी स्क्रीनशॉट
रवि सोनी नाम के यूजर ने लिखा- सर मैं मधुबनी एक्सप्रेस में बैठा हूं। इसके जनरल डिब्बे में काफी गंदगी रहती है। नीलम पटेल लिखती हैं- मैं महानंदा एक्सप्रेस में हूं और उसके सेकंड एसी कोच में काफी गंदगी है। गुटखा खुलेआम बिक रहा है। एक अन्य यूजर आनंद ने लिखा- ये सब बेकार है, ट्रेन लेट चलेगी तो।
उपयोगकर्ता ने समस्या की सूचना दी
कई यूजर्स ने ट्रेन के लेट होने की समस्या को उठाया। कुछ ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि कैसे ट्रेन लेट होने की वजह से वे अपने गंतव्य पर कई घंटे देरी से पहुंचे.
लोग रेलवे स्टेशन की खूबसूरती के कायल थे
कई यूजर्स ने रेलवे स्टेशन की खूबसूरती की तारीफ भी की। एक ने कमेंट किया- यहां घूमने में काफी मजा आएगा। दूसरे ने लिखा- वाह! देखने में बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा लगता है। तीसरे यूजर ने कहा- ये आंख मारने वाला सीन है.
एक अन्य यूजर ने लिखा- यह कोई विदेशी जमीन नहीं बल्कि भारत है। कश्मीर सचमुच धरती का स्वर्ग है। पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक, Video को 1 Lakh से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
रेल मंत्रालय ने इससे पहले भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बर्फ से ढके बारामूला-बनिहाल ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही दिखाई गई थी। जैसे ही बर्फ से ढकी ट्रेन इलाके से गुजरी, दो लोगों को बगल के ट्रैक से बर्फ की मोटी परतें साफ करते देखा गया।
जरूर पढ़े: ये हैं ऐसा आदिवासी कबीला जो दाह संस्कार के समय खाता है मानव मस्तिष्क, वजह जान उड़ जाएंगे होश