TVS New Color Scooter: ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर भरमार है। इस समय मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो रही है। इसी क्रम में TVS मोटर कंपनी ने अपने NTorq 125 रेस एडिशन स्कूटर को नए ब्लू कलर में पेश किया है। बता दें कि TVS NTorq Race Edition पहले से रेड-ब्लैक और येलो-ब्लैक कलर में उपलब्ध था।
TVS NTorq Race Edition की डिटेल
बता दें कि TVS NTorq Race Edition ब्लू कलर वेरिएंट 87,011 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है और अपने पहले से मौजूद दूसरे कलर वेरिएंट स्कूटर से 500 रुपये महंगा रखा गया है। हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर में कलर के आलावा कोई बदलाव नहीं किया है।
कंपनी ने इसमें वही 125.8cc, सिंगल-सिलेंडर वाला इंजन दिया है, जो 9.4bhp और 10.5Nm पॉवर देने में सक्षम है। यह स्कूटर 9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटे है।
वहीं TVS कंपनी आने वाले समय में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगी, जिसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में इसके कुछ स्पाई शॉट्स सामने आए आए थे। अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि यह TVC के क्रेओन ईवी कॉन्सेप्ट का फाइनल प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है, जो कंपनी द्वारा पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में अनवील किया गया था।
जानकारी के अनुसार इसमें 3 लिथियम-आयन बैटरी पैक और 12kW इलेक्ट्रिक मोटर था। बताया गया कि यह 5.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगा और एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किमी तक चलेगा। यानी सिंगल चार्ज पर 80 किमी की रेंज देगा।
जरूर पढ़ें- इस स्कीम में जल्दी खुलवाएं खाता, बस 50 रुपये के निवेश पर मिलेगा लाखों का रिटर्न, पढ़े पूरी डिटेल