Twitter WhatsApp Share Icon: माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter में बहुत जल्द ही नया फीचर ऐड होने जा रहा है। अगर आप ट्विटर का उपयोग करते हैं। तो यह खास खबर आपके लिए है। बता दें कि ट्विटर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है
जो कि यह फीचर WhatsApp बटन है। इस (Twitter WhatsApp Share Icon) फीचर के जरिए ट्विटर यूज करने वाले सीधे अपने ट्वीट को WhatsApp में शेयर करने की सुविधा मिलेगी। इस बारे में ट्वीटर इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
ट्विटर ने ट्वीट कर शेयर किया है कि आप लोगों को ट्वीट के नीचे WhatsApp का शेयर आइकन दिख रहा होगा और जब भी आप इस आइकन पर टच करते हैं तो किस तरह महसूस करते हैं।
Twitter WhatsApp Share Icon वाला फीचर के आने के बाद यूजर्स को काफी सुविधा हो जाएगी। बता दें कि ट्वीट के नीचे 4 विकल्प दिखते हैं, एक रिप्लाई, दूसरा रीट्वीट, तीसरा लाइक और चौथा रेगुलर शेयर का आइकन दिया गया है।
दिया गया रेगुलर आइकन अब उपयोगकर्ताओं को कॉपी लिंक टू ट्वीट, सेंड via डायरेक्ट मैसेज, बुकमार्क और शेयर ट्वीट via जैसे विकल्प दिखते हैं।
some of you might see a WhatsApp Share icon and if you do, let us know what you think pic.twitter.com/Y23vWUPTs1
— Twitter India (@TwitterIndia) September 8, 2022
Twitter India के जरिए WhatsApp Share Icon के लिए ट्वीट किया गया है ट्वीटर ने इस चौथे शेयर आइकन को व्हाट्सऐप शेयर आइकन के रुप में रिप्लेस कर दिया है। आप तो जानते हैं
कि भारत में व्हाटसेप कितना पॉपुलर ऐप है। व्हॉटसेप का उपयोग करने वालों की संख्या करीब 400 मिलियन से ज्यादा है। इस तरह ट्विटर का इस प्रकार का कदम उठाना आश्चर्य की बात नहीं है।
जरुर पढ़े:- 29वें अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन समापन समारोह में हुआ विद्वानों का सम्मान
PNB दे रहा है बड़ी सुविधा, अब बिना किसी झंझट के ले सकेगें 10 लाख तक का लोन, ऐसे उठाएं फायदा