UP DA Hike: केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी देती रहती है। इस बार के सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है। बता दें कि सरकार ने कर्मचारियों के DA और DR में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है, और इसके साथ बोनस की भी धोषणा भी की गई है।
जिसके द्वारा कर्मचारी को करीब 6908 रुपये का बोनस दिया जाएगा। जिसके बाद त्यौहार और जगमगा जाएगा। बता दें कि कर्मचारियों का डीए पहले 34 फीसदी था इसके बाद बढ़कर 38 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि जुलाई 2022 से लागू किया जाएगा।
सरकार का बड़ा ऐलान:UP DA Hike
सरकार के द्वारा यह ऐलान किया गया है कि यूपी के कर्मचारियों का डीयरनेंस अलाउंस बढ़ कर केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है।
इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस त्यौहार से पहले बोनस की मंजूरी दे दी है। इस साल प्रत्येक नौकरीपैशा को 6908 बोनस देने का फैसल किया है। इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर कर्मचारियों और पेंशनर्स को बधाई भी दी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 34% को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38% कर दिया है।
वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रत्येक कर्मचारी को ₹6,908 बोनस देने का निर्णय लिया गया है।
आप सभी को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 17, 2022
मिलेगा इतने लोगों को लाभ:
सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के अलग-अलग विभागों के 18 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। बता दें कि सरकार पूरे साल में दो बार DA में संसोधन करती है। संसोधन के बाद यह जुलाई 2022 से लागू करने का ऐलान किया गया है।
ऐसे में इस महीने कर्मचारियों को 3 माह का एरियर भी मिलेगा। बता दें कि DA और DR के भुगतान के बाद सरकार पर हर महीने करीब 296 करोड़ का भार पड़ेगा। अगर 3 माह का एरियर जोड़े तो भुगतान के लिए सरकार पर 1184 करोड़ का खर्च होगा।
कितनी होगी बढ़ोतरी:
अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 56,900 रुपये है तो 38 फीसदी मंहगाई भत्ते के रुप में 27,312 रुपये आएंगे वहीं राज्य सरकार ने प्रत्येक माह 6908 रुपये बोनस के रुप में देने को कहा है तो कर्मचारियों के खाते में कुल 34,220 रुपये अतिरिक्त आएंगे।