Vidur Niti: इन 3 तरह के लोगों को भूलकर भी नहीं देना पैसा उधार, कभी नहीं मिलेंगे वापस

Vidur Niti

Vidur Niti

Vidur Niti: भारत में चाणक्य को सबसे बड़ा राजनीतिज्ञ मानते हैं। इनकी नीतियां काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे ही हमारे देश में महात्मा विदुर को महान राजनीतिज्ञ माना जाता है। इन्होंने देश को समाज, परिवार और धन से जुड़ी कई बातें बताई हैं, जिन्हें सैकड़ों साल से माना जा रहा है।

वैसे महात्मा विदुर को सभी जानते हैं। महाभारत काल में हस्तिनापुर के महामंत्री थे। इनकी बुद्धिमानी और दूरदर्शिता के लिए काफी माना जाता है। इन्होंने कई नीतियां बताई हैं। ऐसे ही एक विदुर नीति में बताया गया है कि 3 तरह के लोगों को भूलकर भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए। दरअसल ऐसे लोग पैसा लेने के बाद उधार नहीं देते हैं और आपका पैसा डूब जाएगा।

Vidur Niti के अनुसार इन 3 तरह के लोगों को भूलकर भी नहीं देना पैसा उधार

गैर-भरोसेमंद लोगों से दूर रहें

विदुर नीति में कहा गया है कि ऐसे लोगों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए, जो भरोसेमंद न हों। ऐसे लोगों से पैसा मिलने का मौका न के बराबर होता है। ऐसे लोगों अपने दोस्तों और रिश्तेदारों सभी से पैसा उधार लेते रहते हैं और जब देने का टाइम आता है तो बहाने बनाने लगते हैं।

गलत काम करने वालों से बचें

महात्मा विदुर की निति के अनुसार, ऐसे लोगों को पैसा न दें जो पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के लोगों को उधार पैसा देने से बचें। इस तरह के लोग उधार लिया हुआ पैसा गलत कामों में उपयोग करते हैं। इनसे पैसा वापस मांगने पर आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। इसके साथ ही अगर आप पैसा वापस नहीं मांगते हैं तो उनके गलत कामों में अनजाने में भागीदार बन सकते हैं।

आलसी व्यक्ति को न दें उधार

विदुर निति के हिसाब से ऐसा व्यक्ति को पैसा उधार न दें जो आलसी हो। यानी जो व्यक्ति किसी तरह का काम न करता हो। ऐसे लोग खुद तो कोई काम करते नहीं है और हमेशा दूसरों पर निर्भर रहते हैं। ऐसे लोग एक बार उधार पैसा लेने के बाद कभी पैसा वापस नहीं देते हैं।

जरूर पढ़ें- अगर आप जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाए सावधान, जांच में हुआ फेल, सरकार ने लाइसेंस किया रद्द

इस छोटू Solar Generator से चलेगा TV, Fan से लेकर पावर बैंक तक सब कुछ, खर्च करनी होगी सिर्फ Smartphone जितनी रकम

Flipkart Sale में पाएं छप्पर फाड़ डिस्काउंट! आधे से भी कम कीमत में खरीदें Samsung Smartphone, फटाफट देखें ऑफर्स

पिछला लेखअगर आप जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाए सावधान, जांच में हुआ फेल, सरकार ने लाइसेंस किया रद्द
अगला लेखरेलमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, अब भारत में भी दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन, प्रकृति को मिलेगी प्रदूषण से मुक्ति, जाने रेल के बारें में सबकुछ
मेरा काम सिर्फ खबरों को लिखना नहीं बल्कि उनको समझना है। खबरों का सही निचोड़ निकालकर लोगों को तक पहुंचाना मेरा काम है। मेरे शब्द ही मेरी पहचान हैं। स्वतंत्र, साहसिक और निष्पक्ष पत्रकारिता करना ही मेरा मकसद है। आम जनता के अधिकारों और हितों के पहरी, सामाजिक व राजनीतिक तथ्यों से सम्पूर्ण देश को परिचत कराना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है। IIMC से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। ऑटोमोबाइल-टेक्नोलॉजी, व्यापार, हेल्थ और लाइफस्टाइल श्रेणी मे उच्च गुणवत्ता वाली खबर और आर्टिकल लिखना मेरी खासियत है।