Virat Kohli Car Collection: विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के जानी-मानी शख्सियत हैं। इनकी लोकप्रियता दुनियाभर में फैली है। वैसे विराट कोहली की पसंद की बात करें तो उनके कई शौक में लग्जरी गाड़ियों का शौक भी शामिल है। जी हां विराट कोहली को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है। विराट कोहली के पास बेंटले से लेकर ऑडी जैसी गाड़ियां हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनका कार कलेक्शन देखते हैं।
देखिए Virat Kohli Car Collection
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन है। वह 5 नवंबर यानी आज से 34 साल के हो गए हैं। विराट ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू 2008 में किया था। देखा जाए तो विराट को दुनियाभर में करोड़ों लोग पसंद करते हैं।
अब वह एक बड़े सिलेब्रिटी बन चुके हैं। वहीं विराट कोहली को क्रिकेट के साथ ही लग्जरी गाड़ियों का भी बहुत शौक है। विराट को कुछ गाड़ियां तोहफे के रूप में मिली हैं तो कुछ गाड़ियां उन्होंने खुद खरीदी हैं।
कार कलेक्शन में देखा जाए तो विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा ऑडी कंपनी की गाड़ियां हैं। दरअसल वह इस कंपनी के ब्रैंड अंबेस्डर भी हैं। उनके पास Audi Q7 से लेकर Audi A8L W12 Quattro और Audi R8 LMX जैसी गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों में सबसे महंगी Audi R8 LMX है, इस कार की कीमत 2.97 करोड़ रुपये है।
विराट कोहली के कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर भी शामिल है। दरअसल Toyota ने विराट को एक डील के तहत अपनी जबरदस्त लोकप्रिय कार Fortuner 4×4 खुद गिफ्ट की थी। इसी के साथ विराट कोहली के पास Renault Duster भी है, जो उन्हें 2012 में उनके शानदार परफॉरमेंस के लिए मिली थी।
वहीं उनके कार कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी भी शामिल है। इसकी शुरूआती कीमत 1.55 करोड़ रुपये है। इसमें 5.2 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके आलावा विराट कोहली के कार कलेक्शन में Volkswagen ग्रुप की Bentley Continental GT भी है। ये Bentley Continental GT एक सेकंड हैंड कार है। भारत में इस कार की कीमत एक्स-शोरूम प्राइस करीब 3 से 4 करोड़ रुपये है।
ये गीजर बिना बिजली के गर्म करेगा पानी, कीमत एक पंखे से भी कम है, सर्दियों में धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग
वाईफाई के पास यह डिवाइस लगाते ही मिलेगा 4 गुना इंटरनेट स्पीड का मजा, कीमत भी है काफी कम!
फैमिली के बेस्ट है Maruti Suzuki की ये धांसू कार, एडवांस फीचर्स के साथ माइलेज मिलेगा जबरदस्त