Volvo XC40 Electric SUV: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की लोकप्रियता और डिमांड काफी बढ़ गई हैं इसके देखते हुए देश और विदेश की कई बड़ी-बड़ी व्हीकल मेकर कंपनियां देश में समय-समय पर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करती रहती हैं।
कुछ वक्त पहले ही स्वीडिश (Sweedish) ऑटोमोबाइल कंपनी वॉल्वो (Volvo) ने इंडिया में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लान्च किया था। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) का नाम Volvo XC40 है। इस कार की पहली यूनिट 19 अक्टूबर यानि आज के दिन रोल आउट हो गई है।
Volvo XC40 “मेड इन इंडिया” Electric SUV
आपको बता दें कि Volvo XC40 इलेक्ट्रिक कार मेक इन इंडिया है और इसे भारत में ही असेमेबल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को बेंगलुरु स्थित होसकोटे के पास कंपनी के प्लांट मे असेम्बल किया गया है।
भारत में बनी पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक SUV कार:
आपको बता दें कि Volvo XC40 भारत में बनी पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV कार है। वहीं इस कार (Volvo Car India) की पहली यूनिट को मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान ज्योति मल्होत्रा ने और प्लांट की पूरी टीम की हाजरी में रोल आउट कर दिया है।
डिज़ाइन और फीचर्स:
बता दें कि इस SUV कार को शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है वहीं फीचर्स की बात करें को इस इलेक्ट्रिक SUV में तेज़ टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो तथा ऐप्पल प्ले कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक ब्रेक असिस्ट, लेन ब्रेक असिस्ट, 13 स्पीकर Harman Kardon म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीट्स और कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं।
Volvo XC40 इलेक्ट्रिक एसयूवी में बैटरी:
वेल्वो XC40 इलेक्ट्रिक SUV कार में पावर के लिए 75kWh की बैटरी दी गई है। इसके साथ दो मोटर्स और AWD ड्राइवट्रेन दी गई है जिससे 300 किलो वॉट पावर पैदा करती है। जो कि 402 बीएचपी पावर और 660 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है।
इस प्रकार यह कार केवल 4.9 सेकेंड में 100 की हाई स्पीड पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है और सिगंल चार्ज में 418 किमी की तक की दूरी तय कर लेती है।
Volvo XC40 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसको कंपनी ने 55.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है।
जरुर पढ़े:- घर में पड़ा है सोना तो काहे का रोना! इस तरह करें बंपर कमाई, आज तक का सबसे अनोखा तरीका