WhatsApp New Policy: व्हॉट्सएप (WhatsApp) देश का जाना-माना मेसेजिंग ऐप है। लाखों करोडों इस समय इसे इस्तेमाल करते हैं यह काफी पॉपुलर ऐप है। इस प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी के द्वारा समय-समय पर एक्शन लिए जाते हैं।
ऐसे में बता दें कि WhatsApp के द्वारा हर महीने कई अकाउंट्स को बैन किया जाता है। WhatsApp के द्वारा जो भी अकाउंट्स को बैन किया जाता है उनके द्वारा ऐप की पॉलिसी को ना मानने पर बैन किया जाता है। नई रिपोर्ट के मुताबिक,
अगस्त माह में कंपनी ने 2.3M खातों को बैन किया जाता है।इन खातों को बैन करने के कई कारण होते हैं। अगर आपका WhatsApp अकाउंट बैन है तो इसके लिए आपको कंपनी के बताएं गए कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
लोगों को सारे मैसेज फॉरवार्ड करना: WhatsApp New Policy
आपको बता दें कि WhatsApp के द्वारा फॉरवार्ड होने वाले मैसेज के लिए लेवल बनाया गया है इस कारण से आपको किसी मैसेज पर डाउट होता हो तो उस पर फॉर्वर्ड का लेवल लगा हो तो उस मैसेज को शेयर करने से बचें ऐसा करने से यूजर्स का नंबर व्हाटसऐप पर बैन किया जा सकता है।
बल्क मैसज
व्हाट्सऐप में ऐसे कई लोग होते हैं जो कि कई सारे मैसेज सेंड करते हैं तो इस हाल में आप सचेत हो जाएं क्यों कि WhatsApp मशीन और यूजर रिपोर्ट लर्निंग द्वारा ज्यादा मैसेज भेजने वालों को बैन कर रहा है। तो लोग एक साथ ज्यादा मैसेज सेंड न करें।
ब्रॉडकास्ट फीचर का गलत उपयोग
ब्रॉडकास्ट से सेंड किए गए मैसेज तभी रिसीव को मिलता है जब उसका नंबर सेव होता है। अगर आप इसका अधिक उपयोग करते हैं तो लोग इसको रिपोर्ट कर सकते हैं। ऐसा होने के बाद WhatsApp आकाउंट बैन हो सकता है।
बिना परमिशन के यूजर को ग्रुप में ऐड करना
बता दें कि व्हाट्सऐप ने अपनी शर्तो में बताया है कि बिना किसी को उसकी परमीशन के बिना ग्रुप में ऐड नही कर सकते हैं। ग्रुप में ऐड करने से पहले उसकी परमीशन जरुर ले लें। अगर आप किसी भी यूजर को वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड करते हैं तो आपके WhatsApp आकाउंट बैन दिया जा सकता है।
धमाकेदार खबर! सस्ते हो गए OPPO के ये धाकड़ Smartphones, कीमत जान तुरंत निकल पड़ेंगे खरीदने
बाजार में धूम मचाने आ रहा है Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, गजब फीचर्स के साथ है किलर लुक