Yamaha Earbuds: TWS ईयरफोन Yamaha के द्वारा लॉन्च कर दिए गए हैं। कंपनी के द्वारा इन ईयरफोन Yamaha TW-E7B और Yamaha TW-ES5A के साथ अपने साउंड की रेंज को दर्शाना है। इस ईयरफोन की बीते कुछ समय से अमेरिका के बाजार में इसकी शुरुआत हो चुकी है।
बता दें कि ईयरफोन डिवाइस में ऐप्पल, सैमसंग, सोनी, बोस और कई कंपनियों के द्वारा इसकी शुरुआत की जा चुकी है। इसके बाद दूसरे इयरफोन मुकाबला करते हैं। तो इस प्रोडक्ट की कीमत और फीचर्स..
Yamaha TW-E7B Earbuds
Yamaha TW-E7B को कंपनी ने ओवल शेप के डिजाइन में दिया गया है। जो कि यूजर्स के कान में आराम से फिट हो जाते हैं। वहीं दूसरी और TW-ES5A एक नई तकनीक के साथ आते हैं। इसमें एक सिक्योर शार्क पिन है। जो कि TWS ईयरबड्स IPX7 को सर्टिफाइड करता है।
Yamaha TW-ES5A
वहीं इस ईयरफोन के ऑडियों की बात करें तो यह काफी डायनेमिक ड्राइवर से लैस है। इस ईयरफोन को कंपनी ने एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ सुनने वाले को केयर रख कर बनाया है। जो कि कम वॉल्यूम में फुल साउंड देता है।
इसमें Yamaha TW-ES5A में 6mm डायनेमिक ड्राइवर भी है। और एंबियंट मोड भी दिया गया है जिस कारण से आस-पास शोर होने के बावजूद भी साफ सुनाई देता है। यह ईयरफोन बेहतर टेक्निक के साथ बनाया गया है।
Yamaha TW-E7B और ES5A दोनों ईयरफोन Qualcomm सीवीसी से लैस हैं जो कि फोन करने के दौरन अच्छी वाईस क्वालिटी प्रोवाइड कराते हैं। कनेक्टिविटी के तौर पर ब्लूटूथ 5.2, गेमिंग मोड और साफ आवाज सुनने में यह ईयरफोन सहायक है।
इस ईयर फोन में कंपनी ने 22 घंटे बैटरी बैकअप का दावा किया है। जबकि ES5A को एक बार चार्ज करने पर 34 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं।
Yamaha TW-E7B, TW-ES5A TWS earphones Price In India
Yamaha TW-E7B की कीमत की बात करें तो इसको 24,200 रुपये में पेश किया गया है। यह आपको दो कलर टोन में मिल जाएगी। TW-ES5A का प्राइस 14,200 रुपये है इसको कंपनी ने ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर टोन के साथ पेश किया है।
इन दोनों ईयरफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर से खरीद सकते हैं। या फिर मन पसंद किसी ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।
जरुर पढ़े:- अभी तक नहीं बनवाया बच्चे का Birth Certificate तो घर बैठें ऑनलाइन करें अप्लाई, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
क्या आपने WhatsApp में ऑन कर रखी ये सेटिंग? जल्दी कर लें ऑफ, वरना हैक हो सकता है फोन